COVID – 19 Vaccination In India
WORLD BIGGEST VACCINATION / COVID-19 /HEALTH CARE
भारत में आज से ( COVID 19 vaccination in India )शुरू हो गया है कई बड़े हॉस्पिटल में केंद्र टीकाकरण का सामान भी बहुत देख भल से किया जा रहा है हम सबको पता है की भारत में दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है और पूरी दुनिया की नज़र भारत पर है की भारत में vaccination की सफलता सभी क देखना है आप को बता दे की CO-WIN करके एप्लीकेशन का भी सरकार ने मदत ली है ताकि सभी लोगो को पता चल सके की भारत में vaccination की प्रक्रिया किसी चल रही है।
CO-WIN application के बारे में स्वस्थ मंत्री डॉक्टर हषवर्धन ने इस एप्लीकेशन के बारे में बताया है और डॉक्टर हषवर्धन ने घोषणा की है की co – win एप्लीकेशन का सेल्फ मोडियूल जल्द ही जारी किया जाएगा साथ ही वक्सीनशन प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना जरुरी होगा इसके बिना आपको वैक्सीन नहीं लगया जाएगा।
क्या होगी प्रक्रिया ?
COVID- 19 वैक्सीन लगवाने के लिए आपको एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा सरकार वैक्सीन की उपलब्धता और प्रियोरिटी लिस्ट में आपको पोजिशन के आधार पर वैक्सीन का लिस्ट बनाएगी इसके बाद आपको SMS भेजकर बताया जाएगा की आपको वैक्सीन कब और कहा लगाया जाएगी निर्धारित किये गए सेंटर पर आपको जाना होगा और वक्सीनशन के समय जो आप ने फोटो और आई डी दी है वो आपको लेजाना होगा

प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले से ही हम सभी को बताया दिया था की 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा covid 19 टीकाकरण अभियान का सुभारण करेंगे देश भर में की 3000 सेशन साइट्स इस लॉन्चिंग के दौरान सीधे तरीके के जोड़ेगी उद्घाटन के समय आज हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगो को वैक्सीन लगाई गयी वक्सीनशन ड्राइव के पहले चरण में लगभग 3 करोड़ हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगयी गयी
कोरोना का टीकाकरण का पहले दिन में नहीं हो पाया टारगेट पूरा ?
टीकाकरण का आज पहला दिन था आज के दिन नहीं हो पाया टीकाकरण का टारगेट आज केवल 1.65 लाख लोगो को ही लग सका टिका आज के दिन टोटल एक लाख 65हज़ार 714 को ही वैक्सीन मिली गयी
सरकार ने शुरू के तीन दिन में लगभग 3 लाख लोगो को वैक्सीन लगने का टारगेट बनाया था जो की सरकार असफल रही आज केवल 1.65 लाख लोगो को ही लगा टिका पुरे देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान शुरू होगया है स्वस्थ मंत्री ने बताया की आज पहले दिन 1.65 lakh को ही लगया गया टिका स्वस्थ मंत्रालय ने बताया की वक्सीनशन के लिए 3,351 सेंटर बनाये गए थे इस वक्सीनशन के लिए सरकार ने 16,755 लोगो की ड्यूटी लगायी गयी मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीन लेने के बाद किसी को भी अस्पताल में भर्ती करवाने की जरुरत नहीं पड़ी और यहाँ भी बताया है की तीन दिन तक नार्मल ही वक्सीनशन की प्रक्रिया होगी और इससे तीन दिन के बाद संख्या बढ़ाया जाएगा।
Thanks for sharing.I found a lot of interesting information here. A really good post, very thankful and hopeful that you will write many more posts like this one.
healthtipsinurdu