RAS Full Form :- आज हर कोई सरकारी नौकरी के नौकरी चाहता है की उसकी नौकरी सरकारी लग जाये तो उसकी पूरी लाइफ सुरक्षित हाथो में आ जाये और वह जो करना चाहये अपनी लाइफ में वह सब कुछ कर सके पर आपको यह ठीक से पता है की आज कल सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पिटिशन भोत ही ज्यादा बढ़ गया है आज कल अगर कोई सरकारी वैकेंसी आती है
तो उसको लाखो लोग उसमे अप्लाई कर देते है पर क्या आपको पता है अगर आप जितनी मेहनत सरकारी नौकरी के लिए करते है अगर आप उसमे से 5 % अपने आप पर इन्वेस्ट करे तो आप अपनी खुद की कंपनी बना सकते है मतलब आप समझ गए होंगे की कॉम्पिटिशन कितना बढ़ गया है पर हम आपको एक ऐसी नौकरी की तैयारी के बारे में बताएगे
जिसमे अगर आप ने सही से मेहनत कर ली तो आप का लाइफ बिलकुल ब्राइट होगा जिसका नाम है RAS की तैयारी करते है यह एक ऐसी जॉब है जिसमे साल में सरकारी वैकेंसी निकलती है अगर आप ने इसकी सही से तैयारी की है तो आप इस जॉब के लिए आप नेट से भी अप्लाई कर सकते है
वैसे अगर आपको इसके फुल फॉर्म नहीं पता है तो आपको बता दे की RAS का फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Service होता है जो की एक ऑफिसर की जॉब होती है इसमें आपको कई तरह की जॉब का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप कई तरह के जॉब को सलेक्ट करा सकते है
सरकारी जॉब बहुत से छात्रों का सपना होता है की वह RAS Officer बनना, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है की RAS Officer बनने की प्रक्रिया क्या है। और बहुत से बच्चे इसकी सही प्रक्रिया को नहीं जानने की वजह से अपना सपना अधूरा ही छोड़ देते है। आज हम आपको RAS के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और RAS की तैयारी कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
RAS kya hai
यह एक राजस्थान का प्रशासक का बहुत समांन्य पद है जो की बहुत कड़ी म्हणत करने वाले व्यक्ति है इस पद पर आ पते है और RAS की प्ररीक्षा का आयोजन RPSC ( राजस्थान लोक सेवा आयोग ) दुवरा किया जाता है यह राजस्थान के नागरिक के लिए आयोग है जो की सभी तरह की जॉब की अनृणी करती है और यह JOB RAS राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध जॉब है
RAS Full form
RAS का फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Service होता है जो की राजस्थान दुवरा नियुक्त किया जाता है
RAS का काम क्या होता है
आपको अगर पता हो तो हमारे देश में जितनी भी government jobs होती है उसे दो पार्ट में डिवाइड किये जाता है पहला केंद्र सरकार के पास अधिकार होता है और दूसरा स्टेट government के हाथ में होता है जिसमे से यह चयन करते है जॉब्स की और RAS है यह पूरी तरह से राजस्थान सरकार के हाथ में है अगर आप RAS की तैयारी कर रहे है तो आप यह खास ख्याल रखे की ras राजस्थान की सरकारी दुवरा न्युक्ति करते है
RAS राजस्थान के अंदर जितने में ऑफिसर आते है वह सभी का चयन राजस्थान सरकार दुवरा किया जाता है और राजस्थान के अंदर जितने भी प्रशासक आते है उनका चयन ras दुवारा किया जाता है
RAS राजस्थान सरकार के लिए प्रशासक अधिकारियो का चुनाव विभिन्न एग्जाम के जरिये करता है जो की राजस्थान के प्रशासक के तोर पर राजस्थान में काम करना चाहता है
उस कैंडिडेट को RAS के सरकारी फॉर्म भरना होता है पर इस फॉर्म को हर कोई नहीं भर सकता है क्युकी राजस्थान के एक eligibality तय की गयी है अगर जो कैंडिडेट इन सभी eligibility को पूरा करता है वही यह फॉर्म भर सकता है
RAS Kaise Bane
अगर आप RAS बनना चाहते है तो आपको कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होता है। इसके आवेदन पत्र लोक सेवा आयोग द्वारा साल में एक बार निकाले जाते है। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिये आवेदक को कुछ योग्यता को पूरा करना होता है। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
RAS बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
RAS बनने के लिए आपको वह सभी तरह की एलिजिबिलिटी पूरी करनी होती है जो जॉब में बताया गया है वैसे नार्मल आपको 12 क्लास पास होना चाहिए आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होना चाहिए आपका फिजिकल फिटनेस अच्छा होना चाहिए और आपको अपने जॉब के प्रति होशियार होना चाहिए यही योगिता है
आर ए एस की परीक्षा क्या होती है?
RAS की परीक्षा में भाग लेने के लिए आप 12th के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। और आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होना चाहिए। आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए बी.ए, साइंस के स्टूडेंट के लिए बीएस सी, और कॉमर्स के स्टूडेंट के लिए बी कॉम की डिग्री होना ज़रुरी है और आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए अगर आप इससे ज्यादा उम्र के है तो आप RAS के लिए फॉर्म नहीं भर सकते है
आर ए एस के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
RAS की परीक्षा में अगर आपको बैठना है तो आपको करीबन आपकी क्वालिफिकेशन कम से कम 12 तह क्लास आपकी पूरी होनी चाहिए और आपको कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए आपका फिजिकल फिटनेस भी अच्छा होना चाहिए।
आर. ए. एस परीक्षा Exam Process
आर. ए. एस एग्जाम 3 चरणों में होती है तभी आप RAS क्लियर कर सकते हो इसकी एग्जाम थोड़ा हाई लेवल की होती है क्यूंकि ये पोस्ट स्टेट लेवल की होती है
- प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
- मुख्य परीक्षा (Main Exam )
- साक्षात्कार ( Interview )
यह तीन तरह के प्रोसेस के बाद आपको जॉब का लेटर आता है जो की आपको डिपार्टमेंट में जमा करना होता है फिर 10 दिन बाद आपका फाइनल लेटर आता है जिसको आप डिपार्टमेंट में देखा कर आप जॉब पर जाना स्टार्ट कर सकते है
और याद रहे अगर आपको इस बिच में कोई भी किसी भी तरह का पैसा मांगता है तो आप राजस्थान के एग्जाम सेण्टर डिपार्टमेंट में कॉम्पलैट कर सकते है जिससे आपकी जॉब पर कोई असर नहीं पड़ेगा और अगर आपको इन तीन में आपके सही परफॉर्मन्स नहीं रहा तो तब आपका लास्ट इंटरव्यू होता है
यह सभी के लिए होता है पर अगर आप यह तीन में सही पर्फोर्मस करते है तो आपको एक तरह से सेलेक्ट कर चुके होते है वह आपको फिजिकल तोर पर देखना चाहते है और आपके बारे में जानना चाहते है
RAS की वेतन
RAS की परीक्षा पास होने के बाद आपका सभी तरह के प्रोसेस पूरा हो जाये तो आपकी पहली सैलरी करीब 16000 से ज्यादा होगी क्युकी आर. ए. एस की सैलरी काफी ज्यादा अच्छी है लेकिन एक बात बता दे की सरकारी नौकरी का वेतन बढ़ते रहती है आर. ए. एस की वेतन 16000 से 40000 हजार तक होती है
RAS में अप्लाई कैसे करे
वैसे तो RAS की भर्ती हर साल शुरू होती है अगर आपको इसकी पूरी अपडेट चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक पर रोज अपडेट प् सकते है
यह लिंक राजस्थान एग्जाम आयोजन यानि की RAS की प्ररीक्षा के सभी तरह के अपडेट आपको मिलते है और RAS की प्ररीक्षा RPSC दुवरा आयोजन कराया जाता है आप इस लिंक पर जा सकते है :- https://rpsc.rajasthan.gov.in/