Cryptocurrency in Hindi :- आज के समय में बहुत से लोग ऐसे भी है जो की ना वह जॉब कर रहे है और ना ही बिज़नेस कर रहे है फिर भी वह जॉब और बिज़नेस से ज्यादा पैसे कमा रहे है वह केवल अपने नॉलेज को बड़ा कर और उसका सही इस्तेमाल कर के वह स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करके वह लाखो कमा रहे है आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो की पढ़ाई और किसी तरह की नयी स्किल सीखने को समय की बर्बादी बोलते है
जो की बहुत ज्यादा गलत है अब जो लोग यह सोचते है की स्टॉक मार्किट से आप भी लाखो कमा सकते है तो आपको बता दे की आप लाखो नहीं करोड़ो कमा सकते है पर आपको काबिल बनाना होगा यानि की आपको स्टॉक मार्किट के बारे में बारीकी से नॉलेज लेना होगा जिसके लिए आपको समय चाहिए और आज के लोग समय फ़ोन में ज्यादा बिताना चाहते है
पर वह कोई कोर्स या नॉलेज नहीं लेना चाहते है आज के समय में स्टॉक मार्किट के बारे में बहुत से लोग सीख रहे है और साथ में आपको इसके सिखने का यह फायदा होगा की आप भी किसी जॉब या फिर किसी बिज़नेस के बिना लाखो कमा सकते है यह समय के साथ साथ बदलता जा रहा है जैसे की अभी के समय बिटकॉइन के बारे में बहुत से लोग इन्वेस्ट कर रहे है और एक बार में ही करोड़ पति बन रहे है
उसका मुख्य कारन बिटकॉइन का इतना ज्यादा कीमत होना आपको बता दे की अभी के समय में बिटकॉइन की कीमत करीब 17 लाख रूपए है और यह धीरे धीरे बढ़ती जा रही है
पहले हम सब जानते है की पहले के समय में लोग गेहू के बदले सामान लेते थे फिर उसके बाद सिक्के आये मार्किट में सब लोग सिक्के का इस्तेमाल करने लगे फिर नॉट आये फिर लोग नोटों का इस्तेमाल करने लगे अब के समय में लोग ऑनलाइन पेमेंट ले रहे है इसी तरह आने वाले समय में “cryptocurrency” बिटकॉइन का दबदबा बढ़ने वाला है क्युकी यह सब एक तरह से पैसा है
आज के इस पोस्ट में हम क्रिप्टो करेंसी “cryptocurrency” के बारे में बात करेंगे आखिर कर क्रिप्टो है क्या और यह किस तरह से मार्किट में काम करती है क्या यह सरकार के अंडर में आता है यह सभी सवाल के जबाब आपको इस ब्लॉग में मिलेगा आईये जानते है
क्या है क्रिप्टोकरेन्सी ? | What is cryptocurrency in Hindi
cryptocurrency एक तरह की डिजिटल करेंसी है यानि की 100% वर्चुअल कॉइन है आप बिटकॉइन का लेन देन कर सकते है यह आप फिजिकल भी मगवा सकते है पर आपको बता दे की बिटकॉइन एक तरह ब्लैक चैन के जरिये चलाया जाता है जैसे की आप ने स्टॉक मार्किट को देखा होगा की वह ट्रेंड कंपनी ने प्रोडक्ट के सेल और खरीद के जरिये स्टॉक मार्किट में लिस्ट होता है यानि किसी कंपनी का हिस्सा स्टॉक मार्किट में दिया जाता है ताकि वह स्टॉक खरीद के उनको पैसे दे और वह पैसे मार्किट में लगये यह सिंपल का प्रोसेस होता है पर आपको बता दे की क्रिप्टो करेंसी सरकार के हाथ में बिलकुल भी नहीं है
जैसे आप ने देखा होगा की इंडिया में 500 और 1000 के नॉट में बदलाव किया गया था यानि सरकार के साथ में पैसे को मैनेजमेंट कैसे करना है यह पूर्ण अधिकार है
क्रिप्टो करेंसी का ऐसा किसी ही तरह का किसी को अधिकार नहीं है और क्रिप्टो करेंसी को कोई एक व्यक्ति या फिर कोई आर्गेनाइजेशन कण्ट्रोल नहीं कर सकती है ये कॉन्सेप्ट की शुरुआत Satoshi Nakamoto नाम के एक व्यक्ति ने 2008 में की थी और उसने एक क्रिप्टोकरेन्सी बनायीं जो आज बहुत पॉपुलर बिटकॉइन के नाम से जानी जाती है
जैसे की आप ने Gpay या फिर किसी और ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिये मनी ट्रांसफर करते है आप उसी तरह क्रिप्टो करेंसी का लेन देन कर सकते है और यह तक की क्रिप्टो करेंसी के जरिये आप पैसे भी निकल सकते है यह अमेरिका जैसे देश में लागु भी है धीरे हदीरे यह 2023 में इंडिया में लांच होने की आशंका जताई गयी है
क्रिप्टोकरेन्सी कैसे काम करती है ? | How cryptocurrency works in Hindi
क्रिप्टोकरेन्सी कैसे काम करती है यह सवाल बहुत से लोगो का है क्युकी क्रिप्टो करेंसी की बिटकॉइन की कीमत आज के समय में काफी ज्यादा है आप इसमें पैसा लगते है तो आप बर्बाद भी हो सकते है और एक झटके में आप करोड़पति भी बन सकते है
Mining क्या होता है?
क्रिप्टोकरेन्सी generate करने के लिए जो प्रक्रिया(प्रोसेस) होती है उसको माइनिंग कहते है और जो माइनिंग करते है उसको माइनर कहते है। यह थोड़ी जटिल प्रक्रिया है। जो माइनर होते है उनको गणित की कुछ पहेली को हल करना होता है जो specially equiped कंप्यूटर की मदद से होता है। ये काम करने के उनको पैसे मिलते है।
Buying, selling और storing
आज यूजर क्रिप्टोकरेन्सी को crypto exchanges या किसी क्रिप्टोकरेन्सी owner से खरीद यह बेच सकते है। WazirX, CoinDCX crypto exchenges है जो इंडिया के है और इसका उपयोग भी आसान है। आप क्रिप्टोकरेन्सी को खरीदने के बाद store भी कर सकते है।
लेन-देन या निवेश | Invest
Bitcoin और ethereum जैसे क्रिप्टोकरेन्सी एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में सरलता से ट्रांसफर हो सकते है और वो भी मोबाइल का उपयोग करके। एक बार क्रिप्टोकरेन्सी को खरीद ने के बाद आप उसका कोई चीज खरीदने के लिए, ट्रेड करने के लिए, या आप उसको पैसे से exchange करने के लिए उपयोग कर सकते है।
क्रिप्टोकरेन्सी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है अगर आपको जानना है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है और कैसे काम करती है
ब्लॉक चैन क्या है? | Block chain in Hindi
ब्लॉकचैन information store करने की एक तकनीक है जो information को decentralize तरीके से store करती है। decentralize का मतलब है की कोई एक आदमी या organization का इसपे हक़ नहीं होता। अगर हम RBI का उदाहरण देखे तो ये एक centralized authority है जो भारत देश की currencies को दुनिया में चलाते है। bitcoin जो एक cryptocurrency है उसपे किसी भी आदमी या government का कोई हक़ नहीं है। यह एक decentralize currency है जो ब्लॉकचैन का उपयोग करके बनाई गई है
Cryptocurrency bill 2022 in Hindi
पहले जब शुरू में क्रिप्टो करेन्सी मार्किट में आई थी तब सभी देश इसका विरोध कर रही थी पर अब के समय में सभी तरह के देशो को क्रिप्टो का महत्वपूर्ण समझ आ गया है इसलिए अब सभी देश अपनी करेंसी बनाने में लगी हुई है
हम बात करे भारत की तो भारत में जो हाल ही में 2022 का क्रिप्टो बिल आया है उसमे कोन कोन सी चीजे है। अभी ये बिल एप्लीकेबल भी हो चूका है
1st April 2022 से और अगर कोई वर्चुअल मुद्रा यानी क्रिप्टोकरेन्सी से एक financial year में प्रॉफिट करता है तो उसका 30% टैक्स सरकार को देना होगा
अगर आप अपने दोस्त या फॅमिली में क्रिप्टो करेंसी का लेन देन करते है तो आपको 1% टेक्स देना होगा।
भारत के finance minister Nirmala Sitharaman ने ये भी कहा है की भारत सरकार 2023 तक खुदकी एक वर्चुअल करेन्सी यानि क्रिप्टोकरेन्सी का लांच करेंगी और इसका नाम होगा “Central Bank Digital Currency (CBDC)” जो ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी।
भारत में क्रिप्टो करेंसी अभी पूरी तरह से लीगल नहीं है कुछ कुछ रूल्स को मान्य दिया गया है यह धीरे धीरे भारत में लीगल हो जाएगा वैसे अभी यह क्रिप्टो करेंसी लीगल है।
Conclusion
अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर रहे है तो आप तोड़ा सतर्क रहे क्युकी यह मार्किट आपको बेनिफिट एक बार देगी जिससे आप करोड़पति भी हो सकते है पर इसका अगर नुकशान हुआ तो आप बर्बाद भी हो सकते है तो आप सोच समझ कर इन्वेस्ट करे और अगर मार्किट में अभी बिटकॉइन की कीमत देखा जाये तो अभी 16,97,313.60INR रूपए है इंडिया करेंसी के हिसाब से जो भी बहुत अधिक है