मुँह के छाले का लक्षण क्या होता है और इसके उपाय
मुँह के छाले होना एक आम बात है मुँह में छाले होने से आपके पूरा मुँह में दर्द होता है साथ में आप कुछ खा और पी नहीं पाते है मुँह में छाले ज्यादातर गाल के पीछे और होठ, जीभ के निचे होते है कभी कभी यह छाले काफी लाल और बड़े आकर में हो जाते है पर अगर आपके छाले काफी लम्बे समय से मुँह में छाले है तो आप कुछ घरेलु उपाय फॉलो कर सकते है
मुँह के छाले आखिर कितने तरह के होते है और यह कितने खतरनाक होते है इनके लक्षण क्या होता है आईये पहले यह जानते है
- मेजर Ulcer :-
- माइनर Ulcer :-
मेजर (Ulcer)
आपको सबसे पहले बता दे की इस तरह के छाले काफी गहरे व बड़े होते है यह छाले जल्दी ठीक नहीं होते है और यह छाले काफी दिनों तक रहते है और यह छाले ठीक होने के बाद भी निशान छोड़ जाते है यह चलो में काफी दर्द होता है और यह मुँह के कही हिस्से में हो सकते है
माइनर (Ulcer)
यह छाले ज्यादा बड़े नहीं होते है और यह छाले मुँह में किसी का झूठा खाने से हो जाते है यही वह छाले होते है जो ज्यादातर लोगो को मुँह में हो जाते है मुँह में छाले होने का मुँह लक्षण झूठा खाना और मुँह जाल जाने की वजह से होती है
मुँह में छाले आखिर होते क्यों है और इसका कारण
वैसे छाले आम बात होते है पर कई मामले में यह संकेत भी देते है यह झूठा खाने से ज्यादा होता है क्युकी किसी दूसरे के मुँह के बेक्टेरिया आपके मुँह में आने से वह आपके मुँह में इंफेक्शन पैदा कर देता है जिसके कारण आपके मुँह में छाले हो जाते है पर कुछ मुख्य कारण निचे दिए गए है जैसे :-
- पाचनतंत्र का ख़राब होना
- ज्यादा तेल मसाले मिर्ची वाले भोजन का सेवन करना
- हार्मोन का बदलाव
- विटामिन B की कमी
- खाते समय दांत से गाल काट लेना
- सिगरेट अधिक पीना
- खट्टी चीजों का अधिक सेवन करना
- मुँह में इंफेक्शन होना आदि।
मुँह के छाले का उपचार व घरेलु
मुँह के छाले होने से आपके मुँह में काफी दर्द सहना पड़ता है और तो मुँह के छाले से खून भी निकल जाता है और आप यह छाले एक के बाद एक होने लगते है क्युकी एक छाले फूटने की वजह से उसका इंफेक्शन में मुँह में फेल जाता है जिससे आपके मुँह में छाले होने लगते है ै बार आपके गले में भी छाले हो जाते है पर आप कुछ तरह के घरेलु उपाय को फॉलो करके आप अपना छाले को ठीक कर सकते है
शहद :-
- शहद छाले में आराम देता है इसे लगाने से काफी आराम मिलता है
- आप शहद को एक कॉटन में लें और इसे छाले में लगायें
- आप इसी तरह ग्लिसरीन भी लगा सकते है| इससे छाले में ठंडक मिलती है
तुलसी :-
- तुलसी के पत्ते बहुत जल्दी छाले से आराम दिलाते है| मुहं की जुडी सारी बीमारियों को ये दूर करता है
- 4-5 तुलसी पत्ते धो लें
- इसे धीरे धीरे चबाएं और थोडा पानी भी पियें
- सुबह व शाम दिन में 2 बार ऐसा करें| छाले दूर हो जायेंगे| इससे मुहं की दुर्गंध की परेशानी भी हल हो जाती है
ठंडा बर्फ :-
छाले के दर्द में रहत पाने के लिए आप ठंडा बर्फ का इस्तेमाल कर सकते है मुँह के छाले पर बर्फ लगने से आपके छाले की सिकाई होने से आपका छाले में दर्द नहीं होता है
धनिया :-
धनिया की तरह धनिया की पत्ती भी छाले में आराम देती है| आप पत्ती व उसके तने को पीस कर रस निकाल लें, अब इसे कॉटन में लेकर छाले में लगायें| जल्दी छाले की समस्या हल हो जाएगी
कुछ अन्य उपाय :-
- ब्रश हमेशा मुलायम वाला उपयोग करें
- छाले जब हो तब सादा खाना खाएं
- पानी अधिक पियें
- छाले की समस्या पेट से जुड़ी होती है इसलिए जितना हो सके अपने पाचन को सही रखें
- तम्बाकू सिगरेट का सेवन बंद कर दें
- आप B काम्प्लेक्स दवाई ले सकते है
एलो वेरा :-
यह एक असरदार तरीका है आप एलो वेरा का इस्तेमाल करके आसानी से आप अपने छाले हमेशा के लिए दूर कर सकते है एलो वेरा का इस्तेमाल करे मुँह में एक एलो वेरा जेल को अपने छाले पर लगये इसके लगने से आपके छाले का दर्द तो दूर होता है साथ में आपका छाले जल्दी ठीक होते है
जरुरी बातें :-
यह एक जानकारी के लिए बताया गया है अगर आपके मुँह में काफी लम्बे समय से छला हो रहा है और यह ठीक होने के बाद फिर से हो जाता है तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करे