मानसून में जुओ से ऐसे पाए छुटकारा
मानसून के दौरान बालो का झड़ना डेंड्रफ और बालो में जुए हो जाना काफी आम समस्या है
मौसम में बदलाव और हुमुनिटी के चलते मानसून में जुए की समस्याए और भी ज्यादा बढ़ जाती है
हवा में नमी और मॉश्चरराइजर के चलते बालो में जुए बढ़ जाता है
ऐसे में इन जुओ से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग तरह तरह से हेयर केयर रूटीन या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है
आज हम जाओ से छुटकारा कैसे पाए इसके बारे में बताएगे
नीम के पत्ते को बारीक़ पीस ले और पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को बालो में लगये और दो घंटे बाद इस सही से धो ले
बालो में जू से छुटकारा पाने के लिए आप जैतून का तेल भी लगा सकते है यह हेल्थ के लिए जैतून काफी फायदेमंद होता है
लहसुन में तेज गंधा होती है लेकिन इसमें एंटी बेक्टेरिया गुण भी होते है लहसुन की ये दोनों प्रॉपर्टी जू की समस्या से निपटने में फायदेमंद होते है
सिर की जुओ से छुटकारा पाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है
बालो में जुओ को हटने के लिए विनेगर यानि की सिरका एक प्रभावी घरेलु उपाय है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
Learn more