रक्षाबंधन भाई बहनो का खास फेसिटीवाल होता है इस दिन बहनो सज सवार कर भाइयो का टिका करके उनकी कलाई पर राखी बाधाती है
रक्षाबंधनकी तैयारी बहनो कई दिन पहले से ही शुरू कर देती है फिर चाह वो मिठाई बनाना हो या फिर खुद को सुन्दर बनाना कई लड़किया फेसिअल करवाने पार्लर भी जाती है
घर पर करे फेशियल पार्लर में फेशियल अच्छा होता है लेकिन कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट की वजह से स्किन ख़राब हो जाती है तो इसलिए आप घर पर भी फेशियल कर सकते है
बालो को चेहरे पर से हटाए सबसे पहले हेयर को सही तरह से क्लिप के जरिये चेहरे पर से हटा ले उसके बाद फेशवॉश से चेहरा धो ले
क्लीजिंग के लिए सहद नीबू का रस और रोज वाटर की बराबर मात्रा ले और घोल तैयार कर ले घोल से 5 मिनट तक मसाज करे और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले
स्क्रब के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन आधा चम्मच और टमाटर का रस मिलकर पेस्ट तैयार कर ले अब इसे चेहरे पर लगा कर मसाज करे
मसाज स्क्रब के बाद अब आप एलो वेरा जेल या किसी मॉश्चरराइजर से मसाज करना चेहरे के लिए बेस्ट है इसके करने से आपके चेहरे पर चमक आती है
फेशवॉश ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिटटी और ड्राई स्किन के लिए बेसन का फेशवॉश बेस्ट रहता है
मुल्तानी मिटटी का फेशवॉश एक टेबलस्पून मुतनी मिटटी एक tea स्पून शायद और रोज वाटर को मिलकर पेस्ट तैयार करे पेस्ट को बिलकुल स्मूथ बनाये और लगये 20 मिनट बाद चेहरा धो ले
बेसन का फर्श पैक बनाए एक टेबलस्पून एक टी स्पून हल्दी शहद और कच्चा दूध मिलकर पेस्ट बनाये और इसे लगये 5 मिनट बाद चेहरे को धो ले